कानपुर (अमर ज्वाला ब्यूरो)। रावतपुर गांव निवासी एक युवक ने 17 साल की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसने वह वीडियो अपने जीजा को भी शेयर कर दी। इसके बाद दोनों लोग उसे ब्लैकमेल करते हुए हर रोज रेप करने लगे। परेशान होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों की शिकायत पर रावतपुर पुलिस ने जीजा-साले समेत सात लोगों पर केस दर्ज लिया है। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि रावतपुर में रहने वाली 17 साल की युवती ने 11 सितंबर को जहर खा लिया था और इलाज के दौरान 13 सितंबर को उसकी मौत हो गई। अपने सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि गांव कुरसेड़ा निवासी रोहित कुमार ने बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर अपने जीजा पप्पू के साथ शेयर कर दी। इसके बाद दोनों ने कई महीनों तक उसके साथ रेप किया। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर रोहित, पप्पू, रोहिते के पिता गुलाब सिंह, मां लक्ष्मी, बहन मोनी और रिंकी के खिलाफ रेप, पोक्सो व आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।