रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत
बांबे हाईकोर्ट ने एक लाख रुपये पर्सनल बांड भरने और पासपोर्ट जमा कराने को कहा
मुंबई। सुशांत राजपूत की मौत मामले के बाद उजागर हुए ड्रग केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बांबे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। ड्रग मामले में पूछताछ के बाद एनसीबी ने उसे गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायलय ने रिया को एक लाख रुपये का पर्सनल बांड भरने और अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को कहा है। जबकि उसके भाई शौविक की जमानत याचिका रद हो गई है। रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि उनकी तरफ से दी गई दलीलों को माननीय हाई कोर्ट ने स्वीकार करके हुए जमानत दे दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तीन एजेंसियों ने बिना किसी वारेंट और गैर कानूनी तरीके से रिया को गिरफ्तार किया था। आज सत्य की विजय हुई है।