राहुल को पार्टी की कमान देना चाहते हैं कई कांग्रेसी नेता

Share and Enjoy !

Shares

राहुल को पार्टी की कमान देना चाहते हैं कई कांग्रेसी नेता

दिल्ली। नया प्रधान चुनने के लिए कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मौजूद नेताओं ने अपनी बातें रखी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में मौजूद सभी नेता चाहते थे कि राहुल गांधी दोबारा पार्टी की कमान संभालें। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इस मसले को पार्टी की चुनावी प्रक्रिया पर छोड़ दिया जाना चाहिए।  सूत्रों की मानें तो राहुल को कमान सौंपे जानें की वकालत करने वाले नेताओं में कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी शामिल थे जिन्होंने सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते हुए बीते दिनों एक पत्र लिखा था। रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बैठक में राहुल वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की बात का सम्मान करता हूं। अध्यक्ष के बारे फैसला चुनाव पर ही छोड़ा जाना उचित होगा।

वहीं सोनिया गांधी का कहना था कि मौजूदा वक्त में सभी नेताओं को एक साथ मिलकर चलने और संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। पार्टी आने वाले दिनों में संगठन से लेकर तमाम मसलों पर चिंतन शिविर आयोजित करेगी। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया को बताया कि आगे भी ऐसी बैठकें आयोजित की जाएंगी। चिंतन शिविर शिमला और पंचमढ़ी की तर्ज पर आयोजित होगा। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो भी मुद्दे सामने आए हैं सभी पर विचार किया जाएगा। यह बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई जिसमें गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, कमलनाथ और हरीश रावत भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो पार्टी में नेतृत्व के मसले पर चि_ लिखने वाले नेताओं की भी सोनिया गांधी के साथ मुलाकात हुई। इस मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ ने अहम भूमिका निभाई थी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *