एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहुंचे तैयारियों की समीक्षा करने
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाब में जनवरी में पहुंचने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर पंजाब कांग्रेस ने मीटिंग की। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल विशेष तौर पर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मीटिंग में मौजूद रहे। मीटिंग में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी, पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी, सुखजिंदर सिंह रंधावा व पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
राजा वडि़ंग ने केसी वेणुगोपाल को तैयारियों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी उत्साह है और यात्रा में भारी संख्या में वर्कर शामिल होंगे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ब्रहम मोहिंदरा, पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा, गुरकीरत सिंह कोटली, सांसत चौधरी संतोख सिंह, सांसद जसबीर सिंह डिंपा, सांसद डॉ. अमर सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला, सांसद मोहम्मद सद्दीक, विधायक दल के उप नेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल, विधायक राणा गुरजीत सिंह, विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, विधायक परगट सिंह, विधायक सुखपाल सिंह खैहरा, पूर्व मंत्री विजयइंग्र सिंगला, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, रणदीप सिंह नाभा, संगत सिंह गिलजियां, पूर्व विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया व अमित विज भी मौजूद रहे।