शो रूम पर मिलेंगे सोना, कुंदन व डायमंड के जेवर
लुधियाना । सोने, कुंदन व डायमंड की डिजाइनर ज्यूलरी तैयार करने वाली कंपनी रायल्टी ज्यूलर्स ने लुधियाना के फव्वारा चौक के पास कॉलेज रोड पर अपना पहला रिटेल शो रूम खोला। इसका उद्घाटन जेनको पंजाब के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह गिल ने किया।
जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी दमनजीत सिंह मोही विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस मौके कंपनी के सीईओ अरुण वर्मा व सारथी सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी 35 सालों से डिजाइनर ज्यूलरी तैयार करती आ रही है। कंपनी खुद सोने व डायमंड ज्यूलरी की मैन्यूफैक्चरिंग करती है।
आज कंपनी ने लुधियाना में अपना पहला शो रूम खोला है। जहां हर व्यक्ति की मांग के अनुसार डिजाइनर ज्यूलरी उपलब्ध होगी।
लुधियाना के लोग पहले भी उनकी कंपनी को पसंद करते हैं, उन्हें विश्वास है कि वे इस शो रूम के माध्यम से लुधियाना वासियों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। क्योंकि उनके यहां ओपन रेंज में हर तरह की डिजाइनर ज्यूलरी उपलब्ध होगी।