राम की नगर अयोध्या में जलेंगे 5 लाख दीए
लखनऊ। राम की नगरी अयोध्या में इस बार कोरोना महामारी के बीच दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार यहां पांच लाख दीए जलाने का लक्ष्य रखा गया है। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई दीपोत्सव कमेटी की मीटिंग में रायामण से जुड़े प्रसंगों पर आधारित झांकियां निकालने का निर्णय भी लिया गया।
पिछले साल हुए दीपोत्सव में साढ़े 4 लाख दीए जलाए गए थे। यह पर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे राजकीय मेले का नाम दिया जा चुका है। कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने बताया कि इस बार दीपोत्सव में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूरी करार दिया गया है।