राज्यसभा सीट पर दंगल : सुशील मोदी के खिलाफ लोजपा का पासा फेंकने की तैयारी

Share and Enjoy !

Shares

राज्यसभा सीट पर दंगल : सुशील मोदी के खिलाफ लोजपा का पासा फेंकने की तैयारी

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट के लिए दंगल सजने लगा है। भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया है तो उसके खिलाफ महागठबंधन लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को खड़ा करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए केवल लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और लालू प्रसाद यादव की हां का इंजतार हो रहा है। इसके लिए नामांकन 3 दिसंबर तक होना है। राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की सहमति मिल चुकी है। सिर्फ लालू प्रसाद यादव और चिराग पासवान से हरी झंडी मिलना बाकी है।

लालू परिवार के करीबी सूत्र के मुताबिक अगर भाजपा किसी अल्पसंख्यक या दलित को प्रत्याशी बनाती तो महागठबंधन उसे चुनौती देने से परहेज कर सकता था। लेकिन भाजपा ने वैश्य समाज के सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाकर उसे इस धर्म संकट के उबार दिया है। महागठबंधन इस सीट के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पर पासा खेलने की तैयारी में है। चिराग पासवान इसके लिए तैयार हो गए तो उनकी मां रीना पासवान सर्वसम्मति से महागठबंधन की प्रत्याशी होंगी। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर उलझाए रखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि लालू का संदेश एकदो दिनों में सकता है। रीना अगर तैयार हो गई तो लड़ाई दिलचस्प होगी।

इस सीट पर राम विलास पासवान के निधन के बाद ही यह  चुनाव हो रहा है, इस कारण तेजस्वी को चिराग की हां का इंतजार है। रीना पासवान को प्रत्याशी बनाकर तेजस्वी यह जताना चाहते हैं कि राम विलास पासवान के जाने के बाद ही जदयू ने उनके परिवार को भुला दिया। अगर चिराग इन्कार करते हैैं तो दूसरे प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा। कोशिश है कि वह भी दलित समुदाय से ही हो। प्राथमिकता पासवान जाति के प्रत्याशी की होगी, ताकि मकसद बरकरार रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *