अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। क्लब में हुई मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश गिल को सर्वसम्मति से दूसरी बार दी प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर का प्रधान बनाया गया। क्लब के जनरल हाऊस ने कार्यकारिणी कमेटी का गठित करने का अधिकार भी राजेश गिल को सौंप दिए। वे 10 दिन के भीतर कमेटी का गठन करेंगे। मीटिंग के शुरू होने पर जब चुनाव का एजेंडा पेश किया गया तो अधिकतर सदस्यों ने सर्वसम्मति से ही चुनाव कराने की सलाह दी। दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद राजेश गिल ने कहा कि वे पत्रकार भाइयों के ऋणी हैं, जिन्होंने उन पर दूसरी बार भरोसा जताया है। वे किसी भी मीडिया कर्मी का मान-सम्मान कम नहीं होने देंगे।