राजा वडि़ंग विजन डॉक्यूमेंट ड्राइव इट से करेंगे लुधियाना का विकास

Share and Enjoy !

Shares


डी- डेडिकेटिड, आर- रिवाइवरल ऑफ ओल्ड गलोरी, आई-इंडस्ट्री, वी-वैल्यू एडिशन, ई-इन्वायरमेंट, आई-इंफ्रास्ट्र्कचर और टी-ट्रैफिक मैनेजमेंट

लुधियाना (राजकुमार साथी)। कांग्रेस के उम्मीदवार व पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग की ओर से लुधियाना के विकास को तैयार किया गया खाका विजन डॉक्यूमेंट ड्राइव इट के नाम से पेश किया। इसके लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लुधियाना के लिए पार्टी के चुनाव आब्जर्वर व पूर्व मंत्री ब्रहम मोहिंद्रा, पूर्व मंत्री व पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, पीपीसीसी के महासचिव कैप्टन संदीप संधू, पूर्व विधायक राकेश पांडे, पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा, पूर्व विधायक व शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष संजय तलवार, पूर्व विधायक बलविंदर सिंह बैंस तथा देहाती कांग्रेस के प्रधान मेजर सिंह मुल्लांपुर विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस मौके राजा वडि़ंग ने कहा कि मैने जो विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है, यह लुधियाना के लोगों की ओर से ही तैयार किया गया है। लोगों से सलाह-मश्विरा करने के बाद इसमें वहीं बाते शामिल की गई हैं, जो लुधियाना के लोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह बातें करने में नहीं बल्कि सिर्फ विकास में ही विश्वास रखते हैं। गिद्दड़बाहा विधानसभा हलके से लगातार तीसरी बार हुई जीत इसी बात का सबूत है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं जीतता, बल्कि मेरे लिए क्षेत्र के लोग खुद ही चुनाव लड़ते और जीतते हैं। क्योंकि मेरा अपना कोई वजूद नहीं है। जनता ने मुझे खुद ही सेवा का मौका दिया है, जिसे मैं अपना प्रथम कर्तव्य समझकर निभा रहा हूं।


राजा वडि़ंग ने कहा कि जब वह राज्य सरकार में परिवहन मंत्री बने थे तो पहले साल ही टैक्स रिकवरी में डेढ़ करोड़ रुपए की वृद्धि हुई थी। बादल परिवार और उनके सहयोगियों की 15 हजार एक्सटेंशन बंद करा दी थी। राजा वडि़ंग ने कहा कि हर चुनाव में मुद्दा बनते आ रहे बुड्ढा दरिया का कायाकल्प करने के लिए 650 करोड़ खर्च करके इसे एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। लुधियाना की हवा व पानी को शुद्धता प्रदान करते हुए इसकी गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोक्स किया जाएगा, ताकि कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। औद्योगिक क्लस्टर बनाने और इंडस्ट्र्ी डेवलपमेंट के लिए भारत सरकार के इंडस्ट्री व कॉमर्स विभाग से विशेष पैकेज हासिल किया जाएगा। किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिलाने और भूमि अधिग्रहण के लिए हाई-वे अथॉरिटी आफ इंडिया के साथ चर्चा कर योजना बनाई जाएगी।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण, वन क्षेत्रों व विभाग की जमीन पर हर साल एक लाख के करीब नए पौधे लगाए जाएंगे। ताकि हरियाली को मेनटेन किया जा सके। इलेक्ट्रिक व सीएनजी ऑटो के लिए सब्सिडी को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे करीब पांच हजार परिवारों की आय बढ़ेगी। सरकारी इमारतों को 100 फीसदी और 50 फीसदी निजी इमारतों को सोलर एनर्जी से लैस किया जाएगा, ताकि बिजली कटौती की परेशानी से बचा जा सके। पत्रकार भाईचारे के लिए मॉर्डन प्रेस क्लब बनवाया जाएगा। ढंढारी कलां, मुल्लांपुर और जगरांव के रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड कराया जाएगा। मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम का नाम शहीद सुखदेव थापर के नाम पर रखा जाएगा। गांवों में तालाब, लाइब्रेरी, एलईडी लाइट और सीसीटीवी कैमरों की सुविधा प्रदान की जाएगी। शहर में प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। गयासपुरा जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अंडरपास बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक जून को हाथ पंजा वाला बटन दबाकर उन्हें जिताकर संसद में भेजें।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *