राजा वडि़ंग को मिली जान से मारने की धमकी

Share and Enjoy !

Shares

ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं कांग्रेसी नेता, मैं भी किसी धमकी से नहीं डरता : वडि़ंग

लुधियाना (राजकुमार साथी) पीपीसीसी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से कानूनव्यवस्था पूरी तरह चरमर्रा गई है। गैंगस्टर आए दिन किसी ने किसी को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। लगातार मर्डर हो रहे हैं। वडिंग़ ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मगर वह डरने वाले नहीं हैं। आजादी से पहले की कांग्रेस पार्टी के नेता ऐसी किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। वडि़ंग ने दावा किया कि आगामी नगर निगम चुनाव में 50 फीसदी सीटें 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएंगी। शहीद करनैल सिंह नगर में निगम चुनावों को लेकर आयोजित वार्ड स्तरीय मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फैसला लिया है कि कोई भी चुनाव हो, उसमें 50 फीसदी टिकटें नौजवानों को दी जाएंगी। यानी 50 साल से कम उम्र के लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएंगी।

बाकी टिकटें उससे ज्यादा उम्र के लोगों को देंगे क्योंकि कोई भी काम के लिए अनुभव की भी जरूरत होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निगम चुनाव में लोग जिन्हें चाहेंगे, उन्हें ही टिकट दी जाएगी। जिला प्रधानों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेसियों में ही मायूसी पर उन्होंने कहा कि आपस में कोई विवाद नहीं है और पद देने में कोई भेदभाव नहीं किया गया है। वड़िंग ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ गई है कि लोग अब आप की सरकार बनाने को अपनी गलती मानने लगे हैं। यह सरकार सिर्फ झूठे वादों पर टिकी है। आठ माह की सरकार हो चुकी है, लेकिन सरकार लोगों की समस्याओं तक को नहीं सुन रही। पहले लोगों ने उम्मीदवार को देख वोट डालें, लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्होंने गलती की। अब साढ़े चार साल कैसे बिताएंगे। आने वाले निगम चुनाव में मतदाताओं का रुख फिर कांग्रेस की ओर है और हम बहुमत के साथ आएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *