राजस्थान के बूंदी जिले की सीमा के पास चंबल नदी को पार करते समय यात्रियों से भरी एक नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस नाव में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। उसके अलावा नाव में करीब एक दर्जन बाइक भी रखी थी। आपको बता दें कि ये घटना सुबह 9 बजे की है, जब नाव नदी पार कर कमलेश्वर धाम जा रही थी। ज्यादा वजन होने के कारण नाव नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक पलट गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। वहां मौजूद ग्रामीण और स्थानीय लोग भी राहत बचाव के काम में मदद कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अभी तक मरने वालों की संख्या 7 बताई जा रही है, जिनमें 2 महिला और 4 पुरुष हैं। मरने वालों की पहचान की जा रही है। राहत बचाव का काम अभी भी जारी है। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने 14 लोगों की ऐसी सूची बना ली है जो चंबल नदी में अभी भी फंसे हुए हैं।
एसपी चौधरी का ये भी कहना है कि उन्होंने आसपास के थानों को भी मौके की जानकारी दी, और इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।