नवादा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। बिहार के जिला नवादा के नरहट प्रखंड के सैदापुर गोवाला निवासी हम पार्टी के नेता अभिषेक सिंह को राखी बांधने के लिए पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री संजना सिंह नवादा पहुंची। संजना सिंह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक फिल्मी दुनिया में काम कर चुकी हैं। पंजाबी फिल्मों में काफी धूम मचा रही हैं। संजना के भाई अभिषेक ने बताया कि मेरी बहन आज कई क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। पंजाब की कई बड़े-बड़े कंपनियों का ऐड भी कर रही हैं।
पंजाबी मूवी में अपनी किरदार भी निभा रही हैं। अपनी बहन पर हम लोगों को भी काफी गर्व है। नवादा ही नहीं वह अपने गांव का भी नाम रोशन कर रही हैं। संजना 2013 की मिस बिहार भी रह चुकी हैं। संजना ने बताया कि वह कई पंजाबी हिट ऐल्बम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी जल्द ही तेलुगु मूवी आने वाली है। फिल्म की शूटिंग समाप्त हो गई है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन अवस्था में है। संजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई MGM, बोकारो से की है। उन्होंने सिम्बिओसिस, पुणे से BBA की पढ़ाई की है। उपलब्धि पर माता-पिता काफी प्रसन्न हैं। संजना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।