“रब्ब दे वास्ते दीवाली मनाओ, पटाखे ना चलाओ”
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पटाखों से इंसानी सेहत पर हो रहे बुरे असर के कारण जहां सरकार हर बार पटाखों पर पाबंदी लगाने की बात करती है, वहीं कई गैर सरकारी संगठन भी इस दिशा में लोगों का जागरूक करनेका काम करते हैं। इसी कड़ी में इनीशिएटर्स ऑफ चेंज संस्था और गुरमति ज्ञान मिशनरी कालेज के युवाओं ने जगराओं पुल पर ह्यूमन चेन बनाकर दीवाली पर पटाखे नहीं चलाने का संदेश दिया।
उन्होंने तख्तियों पर “रब दे वास्ते दीवाली मनाओ, पटाखे ना चलाओ” का संदेश लिखकर लोगों से अपील की कि मानव की सेहत के लिए खतरनाक पटाखों से दूरी बनाकर ही त्योहार मनाया जाए। तृषमीत कौर, मिथल गोयल और समृद्धि शर्मा ने इस मिशन की अगवाई की।