लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों के बीच जहां ज्यादातर लोग इसे लगवाने से कतरा रहे हैं, वहीं यूनाइटेड साइकिल पार्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन (यूसीपीएमए) में लगे कैंप के दौरान डाबा रोड शिमलापुरी की रहने वाली 99 साल की हरबंस कौर ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर मिसाल कायम की है। उनके साथ उसके 66 साल के बेटे निर्मल सिंह ने भी वैक्सीन लगवाई। एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला ने बताया कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की प्रेरणा से यह कैंप लगवाया गया है। हर रोज सैकड़ों लोग यहां वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कोरोना को हराने के लिए यह वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके पर एसोसिएशन के सेक्रेटरी हरसिमरजीत सिंह लक्की भी मौजूद रहे।