यूरिया खाद से तैयार हो रहा नकली दूध ? पुलिस ने दर्ज किया केस
किसानों ने पकड़ा था यूरिया से लदा ट्रक, हर्षिता इंटरप्राइजिज की फैक्टरी में उतारा गया था यूरिया
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। आजाद किसान–संघर्ष कमेटी की ओर से गांव झीतां कलां की हर्षिता इंटरप्राइजिज नामक फैक्टरी में यूरिया खाद से लदा ट्रक उतारते हुए पकड़ा था, उसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां इस खाद से नकली दूध तैयार किया जाता है। क्योंकि यहां दूध तैयार करने वाला अन्य सामान भी मिलने की बात की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज किया है।
किसानों की ओर से जो ट्रक पकड़ा गया था, उसमें 800 बोरी यूरिया खाद थी, जबकि फैक्टरी में पहले से ही 1500 बोरी यूरिया रखा हुआ था। इलाके के लोगों ने दबी जुबान में बताया कि इस फैक्टरी में नकली दूध तैयार किया जाता है। जिसका उपयोग मिठाई, पनीर व दही बनाने में होता है। फैक्टरी में फर्नेस मशीन भी लगी हुई है। जिससे नकली दूध बनाने का काम लिया जाता है।
हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चाटीविंड थाना के एसएचओ ने कहा कि केवल खाद को गलत तरीके से स्टोर करने का मामला है। वहां पर डाई के लिए इस्तेमाल होने वाली एक भट्ठी लगी हुई है। हालांकि वे इस संबंध में पूछे गए सवालों को टाल गए और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर लिखने की बात कही। दूसरी तरफ फैक्टरी के मालिक राजीव कुमार ने बार–बार फोन करने पर भी काल रिसीव नहीं की।