यूरिया खाद पर भिड़े किसान और दुकानदार

Share and Enjoy !

Shares

यूरिया खाद पर भिड़े किसान और दुकानदार

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। यूरिया खाद वितरण को लेकर किसानों दुकानदारों में टकराव हो गया। यूरिया खाद की उपलब्धता कम होने के कारण कुछ लोगों को 10 और कुछेक को एक बैग खाद भी नहीं मिल रहा था। किसान संघर्ष कमेटी के हरभिंद्रजीत सिंह कंग ने कहा कि इस समय  गेहूं, आलू और मटर की फसल के लिए किसानों को यूरिया खाद की जरूरत होती है, लेकिन यूरिया खाद का कोटा कम होने से किसानों को जरूरत के अनुसार खाद नही मिल रही है।

उन्होंने कहा कि दुकानदार खाद आबंटन में भाईभतीतावाद को बढ़ावा दे रहे हैं। वे अपने चहेतों को तो 10-10 बैग दे रहे हैं, लेकिन कई लोगों को एक बैग भी नहीं मिल पा रहा। उधर, दुकानदार से बात की गई तो उसने कहा कि खाद का कोटा कम आने से यह मुश्किल रही है। ब्लॉक कृषि अधिकारी प्रितपाल सिंह नेे कहा कि जंडियाला क्षेत्र के अंतर्गत आते सभी दुकानदारों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि हर किसान को 4 बैग यूरिया खाद के दें ,इससे ज्यादा देने वालों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इस मौके पर बलजिंदर सिंह जहांगीर, कंवलजीत सिंह जहांगीर, गुरदेव सिंह जहांगीर, चमकौर सिंह मंडियाला, इकबाल सिंह , जसपाल सिंह सुरिंदरपाल सिंह भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *