यूपी के सीएम योगी बोले : “बहन–बेटियों को छेड़ा तो होगा राम नाम सत्य”
मेरठ। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में 325 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि “अगर किसी ने यूपी में बहन–बेटियों से छेड़छाड़ की तो उनकी नाम नाम सत्य यात्रा निकाली जाएगी”। रविवार को सुबह सडक़ मार्ग से गाजियाबाद से मेरठ पहुंचे योगी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसानों व छात्रों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि यूपी के बहन–बेटियों को अब डरने की जरुरत नहीं है। पुलिस को खुली छूट दे दी गई है, जो भी बहन–बेटियों के साथ छेडख़ानी करेगा। उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मनचलों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन बेटियों के साथ छेडख़ानी करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो उनका राम नाम सत्य होना तय है। खराब मौसम के कारण योगी समय से नहीं पहुंचे। करीब 12 बजे उनका हेलिकॉप्टर मेरठ पहुंचा, लेकिन कोहरे के कारण लैंड नहीं कर पाया। उन्हें वापस गाजियाबाद जाना पड़ा और वहां से उनके लिए सडक़ मार्ग से आने का प्रबंध किया गया।