यूपी के भाजपा प्रधान बोले : मोदी ने तय कर दी है चीन और पाकिस्तान के साथ होने वाले युद्ध की तारीख
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के कसीदे पढ़ते–पढ़ते यूपी के भाजपा प्रधान स्वतंत्र देव सिंह बयानबाजी की हद भी पार कर गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो यह भी तय कर दिया है कि चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध किस तारीख को होगा। भाजपा विधायक संजय यादव ने ही उनके इस बयान वाले वीडियो को जारी किया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद रवींद्र कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि स्वतंत्र देव सिंह ने अपने भाषण में ऐसी बातें पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए कही हैं। 23 अक्टूबर को दिए इसी भाषण के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना आतंकवादियों से की थी।