यूआरएमयू ने किया रेल प्रशासन के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना, 13 जून (देव सहगल/गगन अरोड़ा)। स्टेशन पर चल रहे पुनछ निर्माण कार्य के चलते रेलवे अस्पताल के क्लास फोर क्वार्टर में शिफ्ट करने का विरोध जताते हुए यूआरएमयू (उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन) ने रोष प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि जिस क्लास फोर क्वार्टर में इस अस्पताल को शिफ्ट किया जा रहा है, उसमें एक्स-रे और खून की जांच का केंद्र के अलावा किसी भी वार्ड की सुविधा नही मिल पाएगी। जिस कारण यहां आने वाले हमारे रेलवे विभाग के कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हमारी यूनियन की मांग है कि रेल प्रशासन को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि कर्मचारियों को च्ििकत्सा सुविधा पूर्ण रूप में मिलती रहे। जब तक ऐसा नहीं हो जाता, यूआरएमयू रेल प्रशासन के खिलाफ रोष जताती रहेगी। इस मौके पर सहायक महामंत्री कामरेड दलजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष अश्विनी कुमार, के. सी. शर्मा, विक्रम शर्मा, परिवार सिंह,  मो. फिरोज आलम, कुलदीप राय, सुखमिंदर सिंह सोढ़ी, जगदीश कुमार, विजय कुमार, दिनकर सिंह, पंकज मोहन शर्मा समेत सैंकड़ों  कर्मचारी शामिल हुए।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *