युवती को मौसी के घर बुलाकर किया रेप
लुधियाना (राजकुमार साथी)। युवती को शादी का झांसा देकर मौसी के घर बुलाकर रेप करने वाले युवक के खिलाफ थाना जमालपुर की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब छह महीने पहले उसकी दोस्ती भामिया रोड की राधा विहार कॉलोनी निवासी आशीष के साथ हुई थी। आशीष ने उसे 29 अगस्त को फोन करके कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, इस कारण वह उसकी मौसी के घर आ जाए। आशीष की बातों में आकर वह वहां चली गई। उस समय उसकी मौसी के घर कोई नहीं था। आशीष ने उसे शादी करने का झांसा देकर उससे रेप किया। उसके बाद जब उसने उसे शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।