लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाबी फिल्म यारियां-2 के एक गाने में श्री सिंह (अमृत छकने के बाद पहने जाने वाली किरपाण) पहनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एतराज जताने के साथ ही जालंधर में बनी सिख तालमेल कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह नीटू ने फिल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। हरप्रीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि यारियां-2 के गाने में जानबूझ कर सिखों की भावनाओं को आहत करने के लिए श्री साहिब पहन कर गाना फिल्माया गया है। इससे जहां सिख चिह्नों का अपमान हुआ है, वहीं सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हरप्रीत सिंह नीटू ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिखों को गुरु साहिब ने जो 5 ककार (5 चिह्न) दिए हैं, उन्हें धारण करने के लिए व्यक्ति का अमृतधारी सिख होना जरूरी है, लेकिन फिल्म में क्लीन शेव हीरो (निजान जाफरी) सिखों के 5 ककारों में से एक सिरी साहिब (किरपाण) पहन कर गाना गा रहा है। इस गाने में फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर ने ककार की बेअदबी की है। सिख मर्यादा का भी उल्लंघन किया है।