लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिता की मौत होने और मां के जेल में चले जाने के बाद नानी के पास रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग युवती की अस्मत का सौदा उसकी मौसी ने ही कर दिया। जिसके चलते उससे गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने इसकी सूचना अपनी दूसरी मौसी को दी तो पुलिस ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल में उससे दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना वूमेन सेल फिरोजपुर की इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रजवंत कौर ने बताया कि नाबालिग पीड़िता के पिता की मौत होने के बाद उसकी मां हत्या के एक मामले में केंद्रीय जेल फिरोजपुर में बंद है। इस कारण पीडि़ता अपनी बहन व भाई के साथ नानी के घर रहती है। पीड़िता ने बताया कि उसकी मौसी, छोती उर्फ पुरुषोत्तम प्रधान व नन्ना उसे नौकरी दिलाने के बहाने हाउसिंग बोर्ड कालोनी के क्वार्टरों में ले गई, जहां पर एक पूर्व अकाली विधायक के सचिव समेत दो लोग मौजूद थे। सचिव के बाद नन्ना, छोती व एक अज्ञात व्यक्ति ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह मौका पाकर वह वहां से भागकर घर आई और दूसरी मौसी को सारी बता बताई। जांच अधिकारी रजवंत कौर ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की अस्मत का सौदा करने वाली मौसी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।