मौतों के जिम्मेदार ठेकेदार गिरफ्तार
गाजियाबाद। मुरादनगर के शमशान घाट में हुए हादसे के आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उसे मेडिकल कराने के बाद लेकर जा रही थी तो को एक महिला ने उसे चप्पल मार दी। अजय के साथ चल रही पुलिस की टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पूनम नामक उक्त महिला से पूछताछ कर रही है। आरोपी अजय त्यागी व संजय गर्ग को सीजेएम की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाई थी। वहां पहले से किशन पाल की पत्नी पूनम भर्ती थी। जैसे ही पूनम को पता चला कि इस हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जा रहा है तो वह बाहर निकली और ठेकेदार पर पीछे से चप्पल मार दी। बता दें कि इस हादसे में पूनम के पिता जय राम के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 घायलों का उपचार चल रहा है। शमशान घाट की पर छत गिरने की घटना के लिए ठेकेदार अजीत त्यागी को जिम्मेदार माना जा रहा था।