मोहाली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। जिले के खरड़ क्षेत्र में बड़े भाई को तरक्की करता देख छोटा भाई ईष्र्या से भर उठा और उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़़े भाई का पूरा परिवार की खत्म कर दिया। भाई, भाभी और भतीजे की हत्या करने के बाद उसने तीनों शव नहरों में बहा दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका सहयोगी दोस्त अभी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खरड़ निवासी सतबीर सिंह सॉफ्ट इंजीनियर था। जिसके चलते उसे अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई और उसने अपना घर-बार अच्छा बना लिया। यह सब उसके बेरोजगार छोटे भाई लखबीर सिंह से देखा नहीं गया ईष्र्या से भरे लखबीर ने सतबीर सिंह, उसकी पत्नी अमनदीप कौर व दो साल के बेटे अनहद की हत्या कर दी। भाई-भाभी के शव तो उसने रोपड़ नहर में बहा दिए, जबकि बच्चे का शव मोरिंडा नहर में फेंक दिया। खरड़ के डीएसपी करन संधू के मुताबिक पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ने सतबीर के सिर पर चोट मारकर उसक हत्या की और अमनदीप कौर का किसी कपड़े से गला दबाकर मार डाला। दोनों शवों को रोपड़ नहर में फेंकने के बाद उसने दो साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या की और उसका शव मोरिंडा नहर में फेंक दिया।