मोहम्मद गुलाब बने हरियाणा के चुनाव आब्जर्वर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाब में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बैकफिंको पंजाब के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब को हरियाणा नगर पंचायत का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। ऑब्जर्वर बनाए जाने पर मुहम्मद गुलाब ने पार्टी हाईकमांड मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ व कैप्टन संदीप संधू का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तनदेही के साथ हाईकमांड की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे और जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुडक़र पार्टी की नीतियों का घर-घर प्रचार करेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ सीट हाई कमांड की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब बादल की अकाली सरकार से त्रस्त रहा और आज पूरा देश भाजपा की तानाशाही झेल रहा है और देश का अन्नदाता किसान अपने हक के लिए भयंकर सर्दी के बीच सडक़ पर संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह जन जन को अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की विकास नीतियों से अवगत कराएंगे और हाई कमांड के विश्वास पर खरा उतरेंगे।