मोदी बिल लागू करने पर अड़े, किसान आंदोलन जारी

Share and Enjoy !

Shares

मोदी बिल लागू करने पर अड़े, किसान आंदोलन जारी

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। केंद्र सरकार के खेती बिलों के खिलाफ चल रहा किसानों का रेल रोको आंदोलन 31वें दिन भी जारी रहा। देवीदासपुरा में रेल ट्रैक पर बैठे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश सचिव सरवन सिंह पंधेर, लखविंदर सिंह वरियाम व जर्मनजीत सिंह बंडाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया है कि वे किसान आंदोलन के दवाब में आकर बिल वापस नहीं लेंगे। वहीं किसान संगठनों ने भी अपना आंदोलन लगातार जारी रखने का फैसला किया है। अब किसान सरकार या भाजपा नेताओं की बातों में आने वाले नहीं हैं।

इस मौके पर अमरदीप सिंह गोपी, चरण सिंह कलेर घुम्मन, चरनजीत सिंह सफीपुर, मुखबैन सिंह जोधानगरी, सविंदर सिंह रूपोवाली, झिरमिल सिंह बज्जूमान, टेक सिंह, गुरभेज सिंह, कर्म सिंह बलसरां, हरबिंन्दर सिंह लाली, हरभजन सिंह जब्बोवाल, गुरभेज सिंह राणा काला, अनमोलक सिंह, करनजीत सिंह जोधानगरी, कुलदीप सिंह मानांवाला, अंग्रेज सिंह व जोगा सिंह भी हाजिर रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *