मोदी के हाथों में सुरक्षित है देश : नड्डा, भाजपा ने बिहार में शुरू किया चुनावी प्रचार
पटना। रविवार को बिहार में भाजपा के चुनावी प्रचार की शुरूआत करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और बिहार नीतीश के हाथों में।
गया के गांधी मैदान में उन्होंने कहा कि खेती कानून लाकर केंद्र सरकार ने देश के किसान को आजाद कर दिया है। अब उसे अपनी फसल बेचने के लिए यहां–वहां भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल जात–पात की राजनीति की है। बिहार में एनडीए राज में 14 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल दी है।