मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खोलती है श्रीमद् भागवत कथा : पं. अवधेश पांडे

Share and Enjoy !

Shares

मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खोलती है श्रीमद् भागवत कथा : पं. अवधेश पांडे

लुधियाना। भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। कथा ही मानव को भवसागर पार कराती है। ग्यासपुरा स्थित न्यू सम्राट कालोनी में मनोज सिंह हिमांचल तिवारी की अगुआई में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथावाचक पंडित अवधेश पांडेय ने कहा कि जहां भागवत कथा पूजा होती है। उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद् भागवत कथा श्रवण ही है। इससे भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

ध्रुव प्रसंग के दौरान उन्होंने कहा कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि द्वारा अपमानित करने पर भी उसकी मां सुनीता ने धैर्य नहीं खोया, जिससे संकट टल गया। ध्रुव ने तपस्या के बल पर हरि को प्रसन्न कर लिया। भक्त प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा के लिए भगवान ने खंभे में अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किया। भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं। बस जरूरत है उन्हें सच्चे मन से याद करने की।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *