आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार हुए थे ओपी सोनी, तीन महीने जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन माह से जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। दो दिन तक चली बहस के बाद उनकी मेडिकल स्टेट्स रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत मिली है। अमृतसर कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की थी। ओपी सोनी हार्ट के मपीज हैं और उनके शरीर में पेस मेकर इंप्लांट किया गया है। जुलाई माह में जब उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था तो उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तब उन्हें फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बताते चलें कि विजिलेंस की जांच में सामने आया था कि एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक ओपी सोनी और उनके परिवार की आय 4.52 करोड़ रुपए थी, लेकिन इस अवधि में 12.48 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस दौरानी ओपी सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी व बेटे राघव सोनी के नाम से कई संपत्तियां खरीदी थीं। विजिलेंस ने जांच पूरी होने के बाद 25 नवंबर 2022 को उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था।