मुर्गियों व ब्रायलर की सैंपलिंग कर रहा पशुपालन विभाग

Share and Enjoy !

Shares

मुर्गियों ब्रायलर की सैंपलिंग कर रहा पशुपालन विभाग

लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना काल के बीच आए बर्ड फ्लू ने देश भर के लोगों की नींद उड़ा रखी है। इसे लेकर देश के अधिकतर राज्यों में हाई अलर्ट जारी हो चुका है। जिसका असर पोलट्री उद्योग पर पड़ रहा है। लुधियाना जिले में भले ही फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, परंतु पशुपालन विभाग एहतियात के तौर पर एक्शन मोड में है। विभाग की ओर से सभी पोल्ट्री फार्मों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए सैंपलिंग भी की जा रही है। विभाग के अनुसार जिले में करीब 50 पोल्ट्री फार्म हैं और हर फार्म में अनुमानित 50 हजार से अधिक मुर्गियां हैं। कई फार्मों में एक लाख मुर्गियां भी हैं। विभाग के वेटरनरी अफसर अपने-अपने इलाकों के फार्मों में जाकर मुर्गियों और ब्रायलर की जांच कर रहे हैं। पोल्ट्री फार्मर को समझाया जा रहा है कि अगर उनके फार्म पर असामान्य तरीके से मुर्गियों की मौत होती है तो विभाग को तुरंत सूचित करे।ं ताकि रैपिड रिस्पांस टीमें तुरंत स्थिति संभाल सकें। बर्ड फ्लू के नोडल अफसर डॉ. अजय चोपड़ा के मुताबिक इस बीमारी को लेकर सर्विलांस जारी है। जिले के सभी वेटरनरी अफसर पोल्ट्री फार्मों में जाकर सैंपल ले रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए विजिट एक्टिविटी की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप में मंगवाई जा रही है। इसके साथ ही फार्म संचालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। डॉ. चोपड़ा ने लोगों से अपील की अगर किसी इलाके में पक्षी मरे हुए दिखे तो तुरंत मोबाइल नंबर 98726-11075 पर सूचना दें।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *