लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर मान ने अपनी बेटी नियामत कौर मान का पहला जन्मदिन मनाया। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इस अवसर पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने अपने संदेश में कहा कि भगवान बहुत अच्छे कर्म वालों को ही बेटी देता है। डॉ. गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपना ये संदेश पंजाबी में लिखा। नियामत कौर मान का जन्म पिछले वर्ष हुआ था और उनके पहले जन्मदिन के मौके पर परिवार ने इस खुशी को साझा किया।