सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी मुंबई पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। तो वहीं बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हमारा IPS अफसर गया आपने (मुंबई पुलिस) उसे जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया, 5 दिन पहले हमारे 4 अफसर गए थे उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया? रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं।
केवल इसी को क्वारंटीन करने के लिए आपका नियम-कानून आ गया। कानून में छूट देने का प्रावधान है आपने क्यों नहीं दी?
पांडेय ने आगे कहा, हमलोग तो सुशांत मामले में सच्चाई सामने लाना चाहते हैं लेकिन सहयोग नहीं मिल रहा है. वैसे हमारी भी जिद है कि इस मामले को छोडेंगे नहीं।
डीजीपी ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया। एफएसएल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान कुछ भी नहीं। यहां तक कि कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है, देने की बात तो दूर रही।