मास्क लगाकर रावण ने दिया कोरोना से बचने का संदेश
चंडीगढ़। कोविड-19 से बचाव को पहल करते हुए कई दशहरा कमेटियों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को मास्क पहनाया। ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता मास्क ही है। राजपुरा, समाना, नाभा, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब में भी इसी तरह के रावण दहन करके दशहरा मनाया गया।