मालगाडिय़ां बंद करने के खिलाफ विधायकों के साथ दिल्ली राजघाट पर धरना देंगे कैप्टन
चंडीगढ़। पंजाब में मालगाडिय़ों के लिए ट्रैक खाली कराने के बावजूद गाडिय़ां नहीं चलाने और राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद की ओर से पंजाब के डेलिगेशन को मिलने का समय नहीं दिए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायकों के साथ दिल्ली के राजघाट पर धरना देंगे। मालगाडिय़ां बंद रहने से राज्य में थर्मल पावर प्लांटों को कोयला नहीं मिल पा रहा है। जिससे बिजली उत्पादन ठप हो गया है। इसके साथ ही जरूरी चीजों की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में राज्य का एक डेलिगेशन राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद से मिलना चाहता था, लेकिन उन्होंने इसके लिए समय नहीं दिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य की हालत की ओर ध्यान दिलाने के उद्देश्य से दिल्ली में राजघाट पर एक दिन के सांकेतिक धरना देने का फैसला किया गया है। वह सुबह 10.30 बजे धरने में पहले बैच का नेतृत्व करेंगे।
कैप्टन पंजाब की अन्य पार्टियों के विधायकों से भी राज्य के हित में धरने में शामिल होने की अपील की है। किसानों के थर्मल पावर प्लांटों की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक को कई जगह जाम करने के बाद रेलवे ने राज्य में मालगाडियों का परिचालन बंद कर दिया था। थर्मल पावर प्लांटों में कोयले की सप्लाई बंद हो गई है। बिजली उत्पादन बंद होने से पूरे पंजाब में ब्लैक आऊट का खतरा पैदा हो गया है।