मायके आई महिला से गैंगरेप, भाजपा एमपी के प्रतिनिधि का भाई अरेस्ट
लखनऊ। जिला प्रतापगढ़ की नगर कोतवाली क्षेत्र में मायके आई 28 वर्षीय महिला से भाजपा एमपी के प्रतिनिधि के भाई ने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पत्नी की खोज में निकले पीडि़ता के पति ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि बाकी तीन लोग फरार हो गए। पीडि़त महिला 10 दिन पहले अपने मायके आई थी। रविवार की रात वह शौच के लिए खेत में गई तो भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय के भाई अतुल ने अपने तीन साथियों के साथ उसे दबोच लिया और खेत में बने ट्यूबवेल में ले गया। जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया।
हार्ट पेशेंट होने के कारण जब महिला काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसका पति उसकी तलाश में निकल गया। जब वह खेत के पास पहुंचा तो उसे तीन लोग भागते हुए दिखे, जबकि मौके पर ही मौजूद अतुल को उसने पकड़ लिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ईस्ट व सीओ सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और मुकद्दमा दर्ज कर अतुल को गिरफ्तार कर लिया।