मलोट, 20 सितंबर (मलूजा)
एसएस जैन सभा मलोट के प्रांगण में महा साध्वी श्री हेम कुंवर जी महाराज साहब का जन्म दिवस पंजाब सिंहनी श्री प्रदीप रश्मि जी महाराज साहब के सानिध्य में तप जप व गुणानुवाद सभा का आयोजन करके मनाया गया महासती जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तपाचार्या महा साध्वी श्री हेम कुंवर जी महाराज साहब अपने जीवन में लंबी-लंबी तप साधना में संलग्न रहे ।उन्होंने केवल गर्म जल के आधार पर अपने जीवन में सर्वाधिक 251 दिन की तप साधना की। उनके तपोत्सव में कई बार सार्वजनिक रूप से केसर अमृत की बरसात हुई ।उनका जीवन क्षमा शांति सरलता सहजता विनम्रता का गुलदस्ता था। उन्होंने कई जन कल्याणकारी कार्यो की प्रेरणा दी। उनकी सबसे बड़ी समाज को देन है उनकी विद्वान सुशिष्य वरिष्ठ उप प्रवर्तनी डॉक्टर श्री रवि रश्मि जी महाराज साहब जिनकी प्रेरणा से रामा मंडी में तपाचार्या हेम कुंवर जैन गर्ल कॉलेज की स्थापना हुई। यहां पर अनेक गरीब बच्चे अध्ययन कर आत्मनिर्भर बने। आपने अपना अंतिम समय नजदीक जानकार 88 घंटे की संथारा समाधि को स्वीकार किया और 2007 में आप दिव्य देवलोक की ओर प्रयाण करके कर गये। इस अवसर पर श्री सतपाल जी कामरा श्री श्याम जी कटारिया ने अपना भजन प्रस्तुत किया। एसएस जैन सभा के प्रधान श्री प्रवीण जैन श्री रमेश जैन श्री धर्मवीर जैन श्री बिहारी लाल जैन श्री राजन जैन श्री आशु जैन श्री विजय कुमार जैन श्री जयंत जैन श्री श्यामसुंदर छिंदी श्री गुरमेल सिंह श्री विजय कुमार ठेकेदार हरमेश कुमार श्री लाली गगनेजा आदि लोग उपस्थित थे। युवक मंडल के प्रधान श्री सतीश कुमार जैन ने बाहर से आने वालों का धन्यवाद किया और आवश्यक सूचनाओं से अवगत कराया।