लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना सदर इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग युवती किसी बात को लेकर अपने मां-बाप से गुस्सा हो गई और घर से भाग गई। रास्ते में उसे खन्ना के गांव रोहनो का रहने वाला कर्मवीर सिंह मिला। वह उसे अपनी बातों में फंसाकर अपने साथ ले गया। वह दोनों गांव बुलारा में एक कमरा किराए पर रहने लग गए। लडक़ी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कर्मवीर ने उसे तीन महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ लगातार रेप करता रहा। वह उसका विरोध करती तो उससे मारपीट की जाती। 16 मार्च को भी जब उसने रेप का विरोध किया तो कर्मवीर उसे रोहनो खुर्द गांव के बाहर छोडक़र भाग गया। तभी वहां युवती को अपना भाई दिखा तो उसने उसे सारी बात बताई। वह उसे लेकर घर गया और माता-पिता को सारी बात बताई। बाद में वे उसे मराडो चौकी लेकर पहुंचे और कर्मवीर के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी कर्मवीर सिंह के खिलाफ बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।