मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने की रोष रैली
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। लंबित पड़ी मांगों को लेकर तालमेल संघर्ष कमेटी पंजाब पावरकॉम और ट्रांसको के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने पीएसपीसीएल की जंडियाला डिवीजन ब्रांच में रोष रैली की। इसकी अध्यक्षता डिवीजन प्रधान जैमल सिंह व पेंशनर्स यूनियन के प्रधान एसडीओ कुलवंत सिंह ने की। इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि पे बैंड 1 दिसंबर 2011 से हर कर्मचारी को देने, छठे पे स्केल की रिपोर्ट के अनुसार बनता महंगाई भत्ता शामिल देने, डीए की बकाया किश्तें जारी करने, पेंशनर्स और नए भर्ती किये कर्मियों को बिजली यूनिटों में रियायत देने, प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष से कम कर 1 साल करने, बिजली कर्मियों और पेंशनर्स के लिए कैशलेस योजना दोबारा बहाल करने और बनता मेडिकल भत्ता 3000 रुपये करने की मांग लंबित चली आ रही है। इसके साथ ही थर्मल प्लांट बंद करके उसकी जमीन को कौडिय़ों के भाव बेचने के फैसले को रद करने की मांग भी की।
इस मौके पर हरजिंदर सिंह दुधाला, दलबीर सिंह जौहल, कुलवंत सिंह एडीओ, जगीर सिंह सुपरडेंट, गगनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह, स्वर्ण सिंह, नरिंदर सिंह, मेजर सिंह भट्टी, कश्मीर सिंह, काबल सिंह, जोगिंदर सिंह सोढी, बलविंद्र सिंह, अमनजीत सिंह, मनोज कुमार, सुखमिंदर सिंह, गुरनाम सिंह व अजीत सिंह ने भी अपने संबोधन में मांगे नहीं माने जाने पर संघर्ष कड़ा करने की चेतावनी दी।