नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। महिलाओं को हर क्षेत्र में 33 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पारित कराए गए महिला शक्ति वंदन बिल को लेकर जहां 454 सांसदों ने इसके हक में वोटिंग की, वहीं दो सांसदों ने इसके खिलाफ वोट डाला। एआईएमआईएम के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने इस बिल की खिलाफत करते हुए वोट डाला। ओवैसी का कहना था कि इसमें ओबीसी महिलाओं का आरक्षण भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने केवल सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए यह आरक्षण किया है। ताकि संसद में सिर्फ सवर्ण महिलाएं ही संसद बनकर पहुंचें। ओवैसी ने दावा किया कि यह बिल कुछ खास लोगों के लिए है। यह केवल चुनावी स्टंट ही है।