महिला आयोग की सदस्या पर महिला उत्पीडऩ का केस

Share and Enjoy !

Shares

महिला आयोग की सदस्या पर महिला उत्पीडऩ का केस

विधायक की बेटी ने इंस्पेक्टर पति आयोग की सदस्या सास पर दर्ज कराया मामला

लुधियाना (राजकुमार साथी) श्री हरगोबिंदपुर हलके के कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह लाडी की बेटी मनप्रीत कौर ने अपने इंस्पेक्टर पति और सास (पंजाब स्टेट महिला कमिशन की सदस्य) के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और जबरन गर्भपात कराने की शिकायत दर्ज कराई है। डीएसपी से शिकायत की जांच कराने के बाद एसएसपी बटाला रछपाल सिंह के आदेशों पर मनप्रीत कौर के पति जतिंदर सिंह, सास गुरुदर्शन कौर, देवर डिंपल, ननद मोना, ननद के पति नरिंदर सिंह, दर्शना रानी मनिंदर सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और धोखे से गर्भपात करवाने के आरोप में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मनप्रीत कौर ने बताया कि उसकी शादी 2 फरवरी 2018 को मोगा के जतिंदर सिंह के साथ हुई थी। जतिंदर सिंह पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर है और वह श्री मुक्तसर साहिब में तैनात है। मनप्रीत का आरोप है कि पति अपना स्टेट्स बताते हुए बीएमडब्लयू गाड़ी की मांग कर रहा है। मनप्रीत ने आरोप लगाया कि शादी में उनके विधायक पिता ने हैसियत से बढक़र दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही पति व उसकी सास उस पर पिता से बीएमडब्लयू कार मांगने का दबाव बनाने लगे। मांग न पूरी कर पाने पर उस पर अत्याचार करने लगे। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई, मगर उसके पति, सास, देवर, ननद और ननद के पति व ससुराल के अन्य परिजनों ने हैवानीयत की सारी हदें पार करते हुए धोखे से उसे गर्भपात की दवाई खिला कर कोख में पल रहे बच्चे को मार दिया। मनप्रीत कौर के मुताबिक इंस्पेक्टर पति ताने मारता था कि वह विधायक का दामाद है। उसकी मां पंजाब स्टेट महिला कमिशन की सदस्य है। समाज में उनका भी हाई स्टेटस है। इस कारण वह अपने पिता से बीएमडब्लयू कार मंगाए। पुलिस ने मनप्रीत कौर के पति जतिंदर सिंह, मनप्रीत कौर के मोगा में रहती उसकी सास जगदर्शन कौर, देवर डिंपल, जालंधर निवासी उसकी ननद मोना व ननद के पति नरिंद सिंह और दर्शन रानी और मनिंदर सिंह के खिलाफ 498ए और आईपीसी की धारा 406, 313, 506 और 120 बी का केस दर्ज किया है। मनप्रीत कौर के अरोपी को तुरंत सस्पेंड करने की सिफारिश विभाग के संबंधित अधिकारियों को कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *