श्री शिव मंदिर रामलीला मैदान (दरेसी) से शुरू होकर श्री विवेक धाम आश्रम नूरवाला रोड में संपन्न हुई शोभायात्रा; रंग बिरंगी लाइटों, फूल मालाओं और मनमोहक कलाकृतियों से सजाया गया था यात्रा मार्ग; श्री उज्जैन के महाकाल जी के पावन स्वरूप को लगाया गया छप्पन भोग और हुई महा आरती; धर्म संतों ने दिया श्रद्धालुओं को भगवान शिव की कृपा पाने का संदेश;
लुधियाना (दीपक साथी)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से पांचवी विशाल शोभा यात्रा का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। शोभा यात्रा श्री शिव मंदिर रामलीला मैदान (दरेसी) से शुरू होकर शिवपुरी, नूरवाला रोड बाजार से होते हुए श्री विवेक धाम आश्रम नूरवाला रोड में जाकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर जहां शोभा यात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों, फूल मालाओं और मनमोहक कलाकृतियों के साथ सजाया गया था। वहीं पर, शोभा यात्रा की शुरुआत श्री उज्जैन के महाकाल जी के पावन स्वरूप को छप्पन भोग लगाने सहित महा आरती से की गई। इस दौरान जगह-जगह पर शिव भक्तों की ओर से भव्य स्वागत मंच लगाए गए थे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा था।
मां बगलामुखी धाम पांच फगवाड़ा के गुरू दीपक नैय्यर जी और स्वामी विवेक भारती जी महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई पावन शोभा यात्रा में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र सिंह डल्ला, मालवा सभ्यचारक मंच के प्रधान राजीव कुमार लवली, विधायक अशोक पराशर पप्पी के बेटे विकास पराशर, विधायक मदन बग्गा के बेटे अमन बग्गा, जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान, जिला महिला भाजपा शीनू चुग, सीनियर भाजपा नेता जीवन गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेंद्र मल्ली, एडवोकेट हर्ष शर्मा, कांतेंदु शर्मा, महेशदत्त शर्मा, पूर्व पार्षद सुखदेव बावा सहित अलग-अलग अलग-अलग समाज सेवकों श्री रामलीला कमेटी के प्रधान दिनेश मरवाहा, दर्शन लाल बवेजा, अशोक थापर, त्रिभुवन थापर, अनुज मदान, अमन, उमादत्त शर्मा, नीरज आहूजा, रिंकू इत्यादि ने श्री महाकाल सेवा मंडल की ओर से हर साल महाशिवरात्रि के पवित्र के मौके किए जाने वाले भव्य आयोजन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भगवान शिव के पावन स्वरूप के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पहले संत समाज की ओर से प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से महंत नारायण दास पुरी, सोनिया दीदी, श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर शेरू दास जी महाराज, गुरू देव आनंद अतरी जी ने शोभायात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं को भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का संदेश दिया। श्री महाकाल सेवा मंडल के डा. ओ.पी शर्मा, रमन जगदंबा, लक्की शर्मा, मनु अरोड़ा, डा. सुनील शर्मा (बांका) ने भव्य आयोजन में अमूल्य सहयोग देने वाली सहयोगी संस्थाओं सहजयोग, श्री छिन्मस्तिका परिवार इत्यादि का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ ही उन्होंने शोभायात्रा में किशन लाल मल्होत्रा, पंडित अजय वशिष्ठ, नरिंदर कुमार चेयरमैन, दीपक कुमार प्रधान, वैभव जैन, नरेश कड़वल, शिवम शर्मा, रितेश साहनी, सुमित ठुकराल, कपिल शर्मा, रत्न अग्रवाल, सन्नी सतीजा, विशाल गाबा, विक्की डावर, अतुल तलवाड़, रिंकू चड्ढा, डा. उपेंद्र, डा. विनय बांडा की विशेष भूमिका रही। इस मौके पर मंच का संचालन सुरेंद्र बावा द्वारा किया गया।