मर्डर करने वाला रणदीप गिल दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। गिलवाली गेट में ताबड़तोड़ फायरिंग करके प्रिंस अटवाल की हत्या करने वाले आल इंडिया बाबा खेतरपाल जी शक्ति दल के चेयरमैन रणदीप सिंह गिल, उसके भाई बलराम गिल और पीए सूरज को न्यायधीश अजय राजन शुकला की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीआईए स्टाफ के डीएसपी हरमिंदर सिंह ने बताया कि रणदीप गिल के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पहले भी आपराधिक मामलों में नामजद रहे रणदीप सिंह गिल और उसका भाई बलराम ने अपने साथियों के साथ रंजिश के कारण गिलवाली गेट के पास एक चर्च में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं।
इससे चर्च के सेवादार प्रिंस अटवाल और उसका भाई सूरज गोलियां लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे। प्रिंस की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। प्रिंस के जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बोबी मल्होत्रा के साथ संबंध थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणदीप गिल के खिलाफ पहले से कई शिकायतें पेंडिंग हैं।