मर्डर करने वाला रणदीप गिल गिरफ्तार, मृतक के भाई की हालत भी है गंभीर

Share and Enjoy !

Shares

मर्डर करने वाला रणदीप गिल गिरफ्तार, मृतक के भाई की हालत भी है गंभीर

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) गिलवाली गेट की चर्च में अंधाधुंध फायरिंग करके प्रिंस नामक युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रणदीप सिंह गिल समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, गोलीबारी में घायल हुए प्रिंस के भाई मनोज की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पकड़े गए आरोपियों में रणदीप का भाई बलराम सिंह गिल और पीए सूरज भी शामिल हैं। उनसे एक राइफल, एक रिवाल्वर, इनोवा गाड़ी और मोबाइल बरामद किए गए हैं। चर्च से जुड़े जसपाल ने बताया कि प्रिंस के कंधों पर ही सारे परिवार की जिम्मेदारी थी। कुछ समय पहले ही उसकी शादी रोजी से शादी हुई थी। जबकि उसकी बहन रीबिका की शादी 9 दिसंबर को तय हुई थी। प्रिंस शुक्रवार की शाम पास्टर के पास शादी के लिए पैलेस की बात करने पहुंचा था। लेकिन उसी का दूर का रिश्तेदार आल इंडिया बाबा खेतरपाल शक्ति दल का चेयरमैन रणदीप सिंह गिल पुराने झगड़े की रंजिश अपने दिल में लिए बैठा था।

मौका मिलते ही उसने प्रिंस और उसके भाई को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर प्रिंस की हत्या कर दी। रणदीप गिल पर 12 अगस्त 2003 को सी डिवीजन पुलिस ने पिस्तौल दिखाने और मारपीट का मामला दर्ज किया था।  29 मई 2008 में सी डिवीजन पुलिस ने हत्या प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया था। 31 मार्च 2014 तरनतारन सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी, वसूली और षडय़ंत्र रचने के आरोप में केस दर्ज किया था। 25 अगस्त 2016 को रामबाग पुलिस ने मारपीट और वसूली करने का मामला दर्ज किया था। उसके भाई बलराम गिल पर भी कई केस दर्ज हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *