मरीजों के बीच दो लाशें होने की अफवाह से हडक़ंप
लुधियाना (अंकित कुमार)। खन्ना के सिविल अस्पताल में मंगलवार रात को जनरल वार्ड में मरीजों के बीच दो लाशें पड़ी होने की सूचना से हडक़ंप मच गया। अस्पताल में पहुंचे एक मरीज के परिवार ने इसकी वीडियो को वायरल कर दी। इसका पता चलते ही अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मौके पर बुलाया। 16 सेकेंड की इस वीडियो में जनरल वार्ड में दो बेडों पर पड़े दो लोगों को दिखाकर दावा किया गया है कि इनकी मौत हो चुकी है और दोनों काफी देर से मरीजों के बीच ही पड़े हैं।
उधर, खन्ना सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. राजिदर गुलाटी ने बताया कि मौके पर एक बजुर्ग की कुछ मिनट पहले ही मौत हुई थी, उसके शव को मोर्चरी में रखने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच किसी ने गलत तरीके से वीडियो बनाकर वायरल कर दी। दूसरे जिस व्यक्ति को मरा हुआ बताया जा रहा है, वो जिंदा है और वे खुद उससे मिलकर आए हैं।