मदद के बहाने ट्रैफिक में फंसे बुजुर्ग की कार लेकर फरार हो गया युवक
लुधियाना। कैंसर अस्पताल से शेरपुर चौक के फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक में फंसी बुजुर्ग की कार को निकालने में मदद करने के बदले एक युवक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हवलदार जतिंदर सिंह ने बताया कि गांव बलोके के सैलर रोड निवासी नवीन बजाज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। नवीन बजाज ने पुलिस को बताया कि पहले वह हौजरी का काम करते थे। 63 साल की उम्र होने के कारण उसने रिटायरमेंट ले ली। उनका बेटा जर्मनी में है। सोमवार की दोपहर दो बजे वह अपनी क्विड कार में सवार होकर कैंसर अस्पताल से रेलवे फ्लाई ओवर से होते हुए जा रहे थे। उनकी कार ट्रैफिक जाम में फंस गई।
तभी एक युवक ने मदद करके कार निकालने की बात कही। नवीन बजाज ने बताया कि वह कार से नीचे उतर गए तो युवक कार लेकर फरार हो गया।