लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना महामारी के कहर का सामना कर रहे देशवासियों के लिए राहत की खबर है कि मई माह के अंत तक नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की विख्यात वायरोलॉजिस्ट और मेडिकल साइंटिस्ट गगनदीप कांग ने इस महीने के आखिर तक नए इंफेक्टेड मामलों में कमी आने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण चरम पर है। इस महीने दूसरी बार चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब चार हजार लोगों की मौत भी हुई है। एक हफ्ते के दौरान ही 25 लाख से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं। गगनदीप कांग के मुताबिक अभी कोरोना संक्रमण की एक या दो लहर और आ सकती है। यानी नए मामलों में वृद्धि हो सकती है, लेकिन हालात मौजूदा दौर की तरह खराब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण ऐसे क्षेत्रों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है, जो पहले बचे हुए थे। मध्यम वर्ग और ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि, लंबे समय तक इन क्षेत्रों में इसका प्रसार बने रहने की संभावना कम है। एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कांग ने कोरोना वायरस की घटती जांच पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जांच में संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं, वास्तव में इनकी संख्या इससे कहीं बहुत ज्यादा होगी।