मंत्रोच्चारण के बीच हुई श्रीराम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

Share and Enjoy !

Shares

प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी खोली गई, पीएम मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर की पूजा, आरती भी उतारी

लुधियाना (राजकुमार साथी)। श्रीराम नगरी अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम लला के रूप में बिराजमान हो गए हैं।

मंत्रोच्चारण के बीच सोमवार को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के शुभ महूर्त पर उनकी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के मुखी मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास गर्भगृह में मौजूद रहे।

इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीराम लला प्रतिमा की आंखों पर बंधी पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजा की।

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू, उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबामी, गौतम अडाणी, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, साऊथ के सुपर स्टार रजनीकांत, मेगा स्टार चिरंजीवी उनके स्टार पुत्र राम चरण, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर व आलिया भट्ट, विक्की कौशल व कैटरीना कैफ, कंगना रनौत व अनुपम खेर समेत देश-विदेश के आठ हजार वीवीआईपी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने दंडवत होकर भगवान को प्रणाम किया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *