मंडप में फेरे लेने का इंतजार करती रही प्रेमिका, बारात लेकर नहीं पहुंचा प्रेमी
रांग नंबर वाले युवक से हो गया था युवती को प्यार, शादी वाले दिन हुआ गायब
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। फोन पर रॉंग नंबर कॉल आने पर छेहरटा की एक युवती ने फोन काटने की बजाय उक्त युवक से बात करना शुरू कर दिया। फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। फोन पर घंटों बातें होती रहीं। पांच साल तक यह सिलसिला चलने के बाद लडक़ी ने अपने परिजनों को रॉंग नंबर वाले प्रेमी से शादी करने की इच्छा जता दी। परिवार के लोग भी मान गए। लेकिन लडक़ा शादी के लिए टाल-मटोल करने लगा। कुछ दिनों बाद शादी करने का वादा करते-करते दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए।
लडक़ी ने दवाब बनाया तो शादी की तारीख तय हो गई। शादी का मंडप सज गया। हाथों में चूड़ा पहनकर प्रेमिका अपने प्रेमी की बारात का इंतजार करने लगी। लेकिन प्रेमी बारात लेकर नहीं आया। बार-बार फोन करने पर युवक ने साफ कह दिया कि वह उससे शादी नहीं करना चाहता। उसके बाद उसका फोन भी बंद हो गया। अब लडक़ी ने विमेन सेल में उक्त युवक के खिलाफ शिकायत दी है। डीसीपी जगमोहन सिंह के मुताबिक अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।