भारत के हर नागरिक को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के हर नागरिक को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। आपको ज्ञात ही होगा कि कई सदियों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को देश तो आजाद हो गया, लेकिन इस आजादी को सुरक्षित रखने के लिए गण तंत्र (रक्षा तंत्र) का होना जरूरी था और यह काम किया दुनिया को सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोगों की पहली कतार में स्थान रखने वाले युग पुरुष भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी ने।
उनके द्वारा रचित संविधान के कारण ही भारत देश में रहने वाले हर नागरिक को आजादी के साथ अपना जीवन यापन करने, अपनी जाति, वर्ग व धार्मिक आस्था के अनुसार अपने ईश की वंदना करने का अधिकार मिला। लेकिन अकसर यह देखा जाता है कि भारत के संविधान के कारण अधिकार प्राप्त कर ऊंचों पदों पर आसीन होकर आरामदायक जिंदगी जी रहे लोग देश व संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं।
इस कारण आज का दिन ऐसे लोगों को यह याद कराने के लिए है कि अधिकार के साथ–साथ उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना चाहिए। एक बार पुन: देश के हर नागरिक को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
संपादक
अमर ज्वाला