भाभी के इश्क में अंधे ने करा दी अपने ही भाई की हत्या
फिरोती लेकर हत्या करने वाले चारों लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लुधियाना (राजकुमार साथी)। भाभी के इश्क में अंधे व्यक्ति ने 50 हजार रुपए की फिरौती देकर अपने ही भाई की हत्या करा दी। पुलिस ने हत्या करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अक्टूबर को बस्ती जोधेवाल में राजू नामक युवक की हत्या की गई थी। एडीसीपी दीपक पारीक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने बहादुरके रोड की बंदा बहादुर कॉलोनी निवासी मृतक राजू के भाई अशोक कुमार, दीप विहार कॉलोनी निवासी आजाद आलम, भट्टियां रोड की चिट्टी कॉलोनी निवासी पवन कुमार और हरगोविंद नगर निवासी इंजामुल हक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। अशोक कुमार के अपने भाई राजू की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी के चलते उसने आजाद आलम व पवन कुमार को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर राजू की हत्या करने की बात कही। अशोक ने उन्हें 20 हजार रुपए एडवांस दिए। आजाद आलम व पवन ने अपने दोस्त मोनू के साथ मिलकर दो अक्टूबर की रात ईंट मारकर राजू की हत्या कर दी थी। उसके बाद अशोक ने 30 हजार रुपए पवन को भेज दिए। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने 24 दिसंबर को दीप बिहार कॉलोनी के पास अशोक कुमार व आजाद आलम को काबू कर लिया। पूछताछ में उन्हेंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने पवन कुमार व मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी ईंट भी बरामद हो गई है।